चंडीगढ़
28 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
लायंस क्लब चंडीगढ़ ने अपनी नई टीम की घोषणा चेयरमैन केके साहनी की अध्यक्षता में मकान नंबर 2249 में आयोजित क्लब की बैठक में की। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 के लिए ललित बजाज को प्रधान, मोहित मोदी को सचिव और एनके बजाज को खजांची नियुक्त किया गया। इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने क्लब के चेयरमैन केके साहनी का आभार व्यक्त किया और उन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। इस अवसर पर आनंद साहनी, किशोर बंसल, बीके सूद, हरविन्द्र, अशोक अग्रवाल सिंह, अटवाल तथा नरेश धमीजा भी उपस्थित थे।