Site icon WorldWisdomNews

मजदूर दिवस : राज्य क़ानूनी सेवा प्राधिकरण के वॉलंटियर्स ने मजदूरों को पहचान पत्र भेंट किये तथा हकों के प्रति जागरूक किया

चण्डीगढ़

1 मई 2018

दिव्या आज़ाद

आज मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति सूर्यकांत, जो स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, चंडीगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं व महावीर सिंह, सदस्य सचिव, राज्य क़ानूनी सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालंटियर गोपाल अत्री की अध्यक्षता में रामदरबार में बस स्टैंड के पास मजदूर साथियों के साथ मिलकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमे राज्य क़ानूनी सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ पैरा लीगल वालंटियर  श्रीमती मंजीत मल्होत्रा व नरेश कुमार चालिया, जो देश के मुख्य न्यायाधीश से नोर्थ जोन के बेस्ट पैरा लीगल वालंटियर के तोर पर सम्मानित हो चुकें हैं, भी उपस्थित हुए। उन्होंने मजदूर साथियों की समस्याए सुनी और उनको मजदूर पहचान पत्र भी भेंट किये तथा उन्हें उनके हकों के प्रति भी जागरूक किया। इस मौके पर राज्य क़ानूनी सेवा प्राधिकरण के सभी पैरा लीगल वालंटियर दलीप कुमार, सुशील शर्मा, ललित मोहन, राजेश कुमार, ममता झा, वंदना जोशी, हरविन्दर कौर, रिम्पल खोसला, उमेश कुमार व गोबिंद अत्री आदि भी मौजूद थे। राज्य क़ानूनी सेवा प्राधिकरण की तरफ से लोगो को सन्देश दिया गया कि उनकी समस्याओ के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर है।