चंडीगढ़

10 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद

संस्कार भारती चंडीगढ़ थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ के सहयोग से 10 अगस्त 2017 को सायं 6.30 बजे श्री कृष्ण लीला नामक नाटक का मंचन किया गया। ये नाटक श्रीमद्भागवत पर आधारित था। इसमें भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर कंस वध, कृष्ण सुदामा संवाद तथा गीतोपदेश से लेकर सभी दृश्यों को दर्शाया गया।कुछ ऐसे दृश्य जो मुश्किल थे उन्हें स्क्रीन पर दर्शाया गया।

नाटक के सभी संवाद तथा भजनों को स्टूडियो में रिकॉर्ड किआ गया है। इस नाटक के 200 शो देश तथा विदेशों में हो चुके हैं।इस नाटक के निर्देशक श्री राजीव मेहता और लेखक श्री जी प्रकाश भट्ट हैं। इस नाटक में 27 कलाकारों ने  अभिनय किया। इस समारोह में संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बांके लाल गौड़, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन श्री कमल अरोड़ा, हरियाणा कला परिषद निदेशक श्री अजय सिंघल और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।सभागार में उपस्थित दर्शकों ने नाटक का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम का आरंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत साध्यति संस्कार भारती भारते नवजीवनम से किया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.