Site icon WorldWisdomNews

गौड़ीय मठ में भगवान राधा माधव जी का झूलन यात्रा प्रारंभ


चण्डीगढ़

18 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में भगवान श्री राधा माधव जी का झूलन यात्रा महोत्सव प्रारंभ हो गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी भक्ति विकास बामण जी महाराज जी के नेतृत्व में यह सावन मास में भगवान श्री राधा माधव जी का झूलन महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें आकर्षक मनमोहक वृंदावन का दृश्य एवं यमुना जी का आकार देकर भगवान श्री राधा माधव जी को झूले में विराजित किया जाता है। भक्त लोग कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी भगवान को झूला-झूलाते है। बामन महाराज जी ने कहा कि भगवान राधा माधव जी को झूला झुलाने से जीवन में मंगल एवं आनंद और भक्ति प्राप्त होती है। इस शुभ अवसर पर भक्तजनों ने भगवान के आगे नृत्य गान संकीर्तन कर भक्तों को आनंद प्रदान किया। यह महोत्सव 22 अगस्त 2021 तक नित्य प्रति शाम को 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।