चंडीगढ़
21 जून 2023
दिव्या आज़ाद
योग से मस्तिष्क सक्रिय होता है और शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होती है जिससे व्यक्ति का मन किसी भी कार्य में व्यवस्थित रूप से लगा रहता है ऐसे में उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह बात सेक्टर 47 के एक अंदरूनी पार्क में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर के दौरान चंडीगढ़ मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने कही। वे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी उपस्थितजनों के साथ योग शिविर में भाग लिया और योगासन किया।
इस योग शिविर में चंडीगढ़ के फिटनेस विशेषज्ञों ने लोगों को योग करवाया और इसके दिनचर्या में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। दोनों योग विशेषज्ञों ने योग की कला तथा योग मुद्राए सिखाई और इसका प्रशिक्षिण दिया। शिविर में सभी लोगों ने ऊर्जा पूर्ण तरीके से भाग लिया और योग करके योग के गुणों को जाना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर योग शिविर में उपस्थित हुए भाजपा, चंडीगढ़ मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ योग दिवस के दिन ही नहीं बल्कि योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से हम शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर, मन और आत्मा संतुष्ट रहती है।
इस अवसर पर अवि भसीन के साथ कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती रीमा वर्मा, मण्डल की टीम से जवाहर लाल , योगेश पूरी , शुभाष राणा , परमोद शर्मा , सुरेश गुप्ता, ज़िला से भारत भूषण भारद्वाज उपस्थित थे।