पंचकूला
26 जून 2019
दिव्या आज़ाद
शक्ति वूमेन क्लब, पंचकूला द्वारा सेक्टर 5 स्थित पल्लवी होटल में किचन चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमें 40 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया और स्वयं बनाई डेजर्ट, स्टार्टर, मेन कोर्स को प्रदर्शित किया। चैंपियनशिप में इंदू गर्ग को मालपुए डिश बनाने के लिए विजेता घोषित किया गया। इसमें मेगा डिलाइट बनाने वाली सहिता चलाना फ़र्स्ट रनर अप, एगलैस केक बनाने वाली नीनू चावला सेकेंड रनर अप रही। चैंपियनशिप में टॉप 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में ख्यात न्यूट्रीशन एक्सपर्ट सरिता खुराना जज के तौर पर मौजूद रहीं।