कांग्रेस-भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता तिवारी-हैप्पी के आज़ाद फ्रंट से जुड़े

0
1093

चण्डीगढ़

13 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

वार्ड नं. 9 के अंतर्गत पढ़ते मौली जागरां, पार्ट-2 सुंदर नगर में आजाद फ्रंट द्वारा नगर निगम चुनाव में  आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस एवं भाजपा के तकरीबन 250 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए श्रीमती मनप्रीत कौर को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर आजाद फ्रंट के संयोजक शशिशंकर तिवारी ने कहा कि आज जनता का   उत्साह देखते हुए वार्ड न. 9 से आजाद उम्मीदवार मनप्रीत कौर की जीत पक्की है। लोग भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों से तंग है। तिवारी ने कहा कि मनप्रीत कौर के जीतने के बाद वार्ड के रुके हुए कामों को प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे।

इस मौके पर पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कहा की आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद एवं आपके बहुमूल्य वोट से मेरी पत्नी की जीत होती है तो गांव दड़वा की तरह पूरे वार्ड का विकास कराएंगे। मनप्रीत कौर ने कहा कि पार्ट 2 मौली जागरां में सबसे पहले साफ-सफाई, सड़कों व पार्कों की हालत सुधारेंगे व डिस्पेंसरी और शिक्षा की समुचित व्यवस्था कराएंगे। कांग्रेस छोड़ने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस के कालोनी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, राजिंदर यादव, कृष्णा चौहान, डाक्टर उमेश, रजनी, ममता, दूधनाथ यादव आदि लोग थे जबकि भाजपा के जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीप चंद यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चमन लाल, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, गुलाब यादव, मण्डल सचिव अजय यादव व शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राम विजय यादव ने भी अपने साथियों के साथ पूरा समर्थन देने बड़ा ऐलान किया।  इस मौके पर मनप्रीत कौर के पक्ष में नारा लगा रहे थे :
  चलेगा बल्ला, उड़ेगी धूल।
  ना रहेगा पंजा, ना रहेगा फूल॥

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.