मोहाली

2 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

सर्वजन कल्याण के लिए श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारम्भ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति, जुझार नगर के तत्वधान में आयोजित इस कथा में कथावाचक परम पूज्य भागवत गंगोत्री विभूषित सुभाष शास्त्री के मुखारविंद से विशेष प्रवचन दिया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि हम सब हिंदू सनातनी हैं और हमारे वेद पुराण ग्रंथ हमारे पुराण नहीं बल्कि हमारे प्राण हैं और हम सबको अपने धर्म के प्रति एकता का प्रतीक देना है। धर्मो रक्षति रक्षिता यह भगवान ने संदेश दिया है। इस अवसर पर संस्था के वाईस चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान कपिल राणा, महासचिव मनीष बेलवाल, प्रचार सचिव प्रदीप बेलवाल, सह सचिव अतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, उप कोषाध्यक्ष वेद सिद्धू, मुख्य सलाहकार रंजना, प्रवीण, दर्शन, संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दत्त जोशी, आजाद प्रसाद, रमेश दत्त शर्मा, नरेश, महिला मंडल प्रधान सुषमा, महासचिव रिंकी बेलवाल, अलका मिश्रा, धर्म प्रचारक विश्व हिंदू परिषद के गिरवर शर्मा और आचार्य मदन जोशी, आसाराम बडोनी, रूद्र मणि भट्ट आदि  भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.