छठ पूजा में दिखा हिंदू-सिख भाईचारा

0
1229

चंडीगढ़

10 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

शहर में बुधवार से कई जगहों में छठ पूजा शुरू हो गई है। सेक्टर-49 की ईडब्ल्यूएस कालोनी में भी छठ पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए। यहां कृत्रिम तालाब बनाया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर यहां हिंदू-सिख भाईचारा भी देखने को मिला। छठ पूजा समिति सेक्टर-49 की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में इलाके के  सिख नेता विपनजीत सिंह अमन को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया। अमन भी यहां पूरे श्रृद्धा भाव के साथ अन्य सिख संगत के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ इस पर्व को मनाया। इस मौके अमन ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने ये धारणा बना रखी है कि ये हर पर्व अलग-अलग धर्मों और समुदाय से जुड़ा होता है, लेकिन अपने देश की खूबसूरती ही यही है कि यहां हर धर्म-संस्कृति के लोग हर पर्व को मिलकर मनाते हैं। इसलिए वे हिंदू धर्म के इस पर्व में पहुंचे। अमन ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि चंडीगढ़ में छठ पूजा की पवित्रता और इसके प्रति उत्साह लोगों में काफी बढ़ रहा है। इससे पहले छठ पूजा समिति के सुबोध सिंह ने अमन का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से चंडीगढ़ में रह रहा हूं और इस शहर में खास बात यही है कि यहां हर धर्म के लोग एक-दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते हैं। इस मौके पर समिति के  दिनेश पाठक, मनोज पाठक, अनिल झा, सुरेश झा, डॉ.प्रेम, मोहन, दिलीप, बिट्‌टू सिंह और संतोष सिंह भी उपस्थित थे व सभी ने मिलकर पूजा अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं को नारियल भी वितरित किये ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.