चण्डीगढ़
24 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
गत जनवरी मास में नेत्रहीनों के टी-20 वल्र्डकप को जीतने वाली भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों दीपक और रामबीर ने आज हरियाणा राजभवन में राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी से भेंट की। दोनों खिलाड़ी हरियाणा से हैं। राज्यपाल ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इन खिलाड़ियों को नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइंड की ओर से 51-51 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइंड (हरियाणा शाखा) के अध्यक्ष हेमसिंह यादव भी उपस्थित थे।