“गुस्सा”

0
2068
जनून कुछ कर दिखाने की
ठानी खुद को आज़माने की
खोजनी हैं खुद की कमियां
कोशिश से उन्हें मिटाने की
    छोटी छोटी बातों को लेकर भी
    मुझे क्यूं जल्दी गुस्सा आता है
    बिना सोचे समझे कर के गुस्सा
    बना बनाया खेल बिगड़ जाता है
करूं गल्त शब्दों का इस्तेमाल
बाद में पछ्ता के रह जाता हूं
दुनिया क्या कहेगी की छोड़ो
खुद की नज़र से गिर जाता हूं
    कार्य कितना चाहे कठिन लगे
    हर कार्य आसान बन जाता है
    मन में अटल  विश्वास हो अगर
    चट्टानों से राह निकल आता है
विश्वास है मुझे मैं कर पाउंगा
मन को शान्त करने के लिए
अपने धीरज को अपनाउंगा
गुस्से पे विजय मैं पा जाउंगा
बृज किशोर भाटिया,चंडीगढ़ 

LEAVE A REPLY