चंडीगढ़
6 जून 2025
दिव्या आज़ाद
गुरुद्वारा कलगीधर, खेड़ी, सेक्टर 20 सी, चंडीगढ़ में आज स. जसप्रीत सिंह जी टंडन यू. ऐस. ए. वाले तथा सन्नी हांडा जी के परिवार द्वारा अपनी नेक कमाई से छबील और काले चनों का लंगर लगाया गया ।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. गुरइंदर बीर सिंह जी ने बताया कि सन्नी हांडा जी पहले भी गुरुद्वारे और संगत की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। जून के महीने में गर्मी बहुत पड़ती है, और इस मौसम में संगत के लिए छबील और चनों का लगर लगाया गया, जो एक बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कमेटी और संगत के सहयोग से गुरुद्वारा कलगीधर, खेड़ी में ऐसे आयोजन निरंतर चलते रहते हैं, जिनमें संगत के लिए लंगर तैयार कर नजदीकी अस्पतालों जैसे पी.जी.आई., सेक्टर 16 आदि में भी भेजा जाता है। उन्होंने गुरमुख परिवार और संगत का धन्यवाद किया।