Site icon WorldWisdomNews

गौरे ठाकुर जी के 30 वे वार्षिक उत्सव की तैयारीयां जोरों पर

चंडीगढ़
29 जनवरी 2020
मनोज शर्मा
गौरे ठाकुर जी  का 30  वां वार्षिक  उत्सव 31 जनवरी से शुरु होगा । श्री उमा सारथी जी महाराज ने बताया कि  गौरे ठाकुर जी का 30 वां वार्षिक उत्सव श्री युगल विहार निकुंज मन्दिर मनीमाजरा में श्री बांके बिहारी जी की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । मंदिर के प्रवक्ता अंकित अरोड़ा ने बताया कि यह उत्सव 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा । जिसमें श्री श्री 1008 सिद्ध योगी श्री अशोक नाथ जी कटारिया , निकुंज कामरा , प्रीन्श छाबड़ा हरि नाम संकीर्तन करेंगे ।
प्रेम सचदेवा ने बताया कि 31 जनवरी को  सुबह 10 बजे हवन किया जाएगा उसके बाद 12 बजे ब्रह्मभोज होगा। 1 फरवरी को सुबह 10 बजे 108 सुंदरकांड होगा और शाम को 4 बजे महिला संकीर्तन मंडल पंचकूला चंडीगढ़ द्वारा संकीर्तन किया जाएगा ।  2 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक हरि नाम संकीर्तन एवं प्रवचन होगा और दोपहर 1 बजे ठाकुर जी के भव्य दर्शन होंगे  उसके बाद 2 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा । आयोजक श्री गौरे ठाकुर संकीर्तन मंडल मनीमाजरा , श्री राधा संकीर्तन मंडल पंचकूला ने सभी भक्तों को श्री गौरे ठाकुर जी के 30 वे वार्षिक उत्सव पर सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि इस उत्सव में शामिल होकर ठाकुर जी का गुणगान सुनकर अपना जीवन सफल बनाएं  ।