Site icon WorldWisdomNews

बाढ़ के पानी से लाखों का सामान गलकर हुआ खराब

डेराबस्सी

14 जुलाई 2023

दिव्या आज़ाद

मूसलाधार बारिश से नदी-नालों में आयी सुनामी बेशक शांत हो गई हो, परंतु यह सुनामी अपने पीछे दर्दनाक मंजर छोड़ गई है। जहां कई हजारों की संख्या में लोग घर से बेघर हुए हैं, वहीं कुछ लोगों का कारोबार इस प्रकार चौपट हो गया है कि उसकी भरपाई होना असंभव है। एक ऐसा ही दुखद घटना डिस्पोजल आइटम बनाने वाली कंपनी वर्धमान डिस्पोजल मैन्युफैक्चरिंग के मालिक सचिन जैन के साथ घटित हुई।

सचिन जैन का कहना है कि बरसाती पानी ने इस कदर भयंकर रूप धारण किया कि फैक्ट्री में 3 – 4 फुट पानी घुस गया। पानी की वजह से फैक्ट्री की सारी मशीनें खराब हो गई। इसके अलावा फैक्ट्री में रखा कच्चा माल एवं बना हुआ माल भी खराब हो गया। उन्होंने कहा कि वे मानसिक एवं आर्थिक रूप से इस कदर टूट गए हैं कि जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए ताकि वे अपना कारोबार पुनः शुरू कर सकें। बाढ़ ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है।