Site icon WorldWisdomNews

मंदिर को पानी के बिल में 4,200 रुपए गार्बेज चार्जेज लगाकर भेजने पर भारी रोष

चण्डीगढ़

24 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

सैक्टर 11 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर को चण्डीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन ने पानी के बिल में 4,200 रुपए गार्बेज चार्जेज लगा कर भेजा है, जिससे मंदिर के प्रबंधकों के साथ साथ भक्तजनों में भी भारी रोष व्याप्त है। मंदिर कमेटी के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने जानकारी देते हए बताया कि पहले मंदिर में भक्तजनों द्वारा चढ़ाये जाने वाले फूलों से खाद बनाई जाती थी और मंदिर के बगीचे में डाली जाती थी। अब लागू की गई नई व्यवस्था के तहत निगम की गाड़ी मंदिर से फूल ले जाती है। मंदिर कमेटी इस बात से अनभिज्ञ थी कि इसके बदले में मंदिर के पानी के बिल में 4200 रुपए गार्बेज चार्जेज के नाम पर वसूले जाएंगे।


धार्मिक स्थलों से फूलों को ले जा कर कूड़े मे डालने तथा 4200 रुपए चार्ज करने की सब तरफ आलोचना हो रही है। अरुणेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों के समक्ष ये मुद्दा उठाया है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही धार्मिक संस्थाओं के सामने इस बारे में चर्चा करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे।