Site icon WorldWisdomNews

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए : राजीव जिंदल

चण्डीगढ़

29 अप्रैल 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ के जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी राजीव जिंदल ने आज यहाँ जारी एक ब्यान में कहा कि करोना की चेन तोड़ने के लिए यह आवश्यक है कि चंडीगढ़ में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाए जिससे इस महामारी की कमर टूट जाएगी।राजीव जिंदल, जो आरडीजे इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक और सोना स्पाइसेज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने कहा कि किसी भी उद्योग-व्यापार करने के लिए सर्वप्रथम अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशनुमा माहौल को इसकी बुनियाद माना जाता है।

जीवनयापन या किसी भी प्रकार का व्यापार करने के लिए 5 कार्यदिवस ही पर्याप्त माने जाते हैं। फिर हमें इस आपदा इस महामारी से निपटने के लिए कुछ ना कुछ सहयोग करने का हमारा भी कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को यदि हराना है या मारना है तो सिर्फ एक ही इसका विकल्प है कि इसकी चेन को तोड़ दी जाए। इसके लिए यह आवश्यक है कि चण्डीगढ़वासी दो दिन के लिए पूर्ण रूप से घर पर ही रह कर महामारी को खत्म करने का प्रयास करें और इसमें सफलता निश्चित प्राप्त होगी।