सेवा समर्पण: चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ने बरामदों में रह रहे दिहाड़ीदारों में बांटा खाना

0
1347
चंडीगढ़
16 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
समाजसेवी और चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुभाष नारंग ने सेवा समर्पण भाव
के तहत आज अपने सेक्टर 22 स्थित होटल सिटी हार्ट के आगे बरामदों में रहकर समय काट रहे गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बांटा। इस मौके उनके साथ व्यापार मंडल के अन्य सदस्य प्रदीप मल्होत्रा, संजीव कुमार व उनके सहयोगी राजन ईत्यादि भी मौजूद थे।
 सुभाष नारंग के अनुसार ये सही वक्त है उन लोगों की मदद करने का जो लॉकडाउन के चलते गुजर बसर के लिए असहाय और लाचार है। रिक्शा ऑटो चला कर 02 वक़्त का खाना जुटा पाने वाले लोगों के लिए उन्होंने आज सेवा भी समर्पण भी भावना के तहत भोजन बांटा है। उनकी तरफ से ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY