फैडरेशन ऑफ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने किया प्रदर्शन

0
158

चंडीगढ़

17 अगस्त 2024

दिव्या आज़ाद

फैडरेशन ऑफ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के द्वारा सैक्टर 40 सी चंडीगढ़ में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने कोलकाता में जूनियर रेजीडेंट लेडी डाक्टर के साथ हुए रेप और फिर उसकी जघन्य हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें फोसवा के चेयरमैन एम आर भाटिया, प्रधान राकेश बडोटिया, महासचिव प्रदीप कुमार महाजन, चीफ़ पैटर्न एस के खोसला, के एस नागा, दिलबाग सिंह, तरसेम शर्मा, सरदारा सिंह चीमा, कपूर सिंह, सुरेन्द्र कुमार और पूजा ने अपने अपने शब्दों में मृतक डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से मांग की कि हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र फांसी की सजा‌ दी जाए ताकि एसे अपराधियों के अंदर भय उत्पन्न हो और भविष्य में ऐसे अपराध करने की उनमें हिम्मत पैदा न हो । इसके बाद लगभग एक सौ पचास लोगों ने सैक्टर 40 सी चंडीगढ़ की मार्किट के सामने कैंडल मार्च निकाला और सबने इस जघन्य अपराध की घोर निन्दा की।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.