चंडीगढ़
30 जून 2020
दिव्या आज़ाद   
कोरोना के खिलाफ जंग मे होम्योपैथी व होम्योपैथिक डॉक्टरों के योगदान को सलाम करते हुए एक्सल फार्मा के एम.डी. डॉक्टर अनुकांत गोयल ने एक सादे सम्मान समारोह मे पंजाब के होम्योपैथी डॉक्टरो को शनिवार सुबह, होम्योपैथी मैडिकल कालेज सैक्टर 26 मे सम्मानित किया।
होम्योपैथिक कालेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर संदीप पुरी ने बताया कि उनके होम्योपैथी अस्पताल मे रोजाना मरीजों को आर्सेनिक 30 दी जा रही है जो की इमुनिटी को बढती है और कोरोना जैसी लक्षणों वाली बीमारी के रोकथाम मे बहुत कारागर है। समारोह के चीफ गेस्ट डॉक्टर राजीव कपिला ने कहा कि लोकसेवा किसी भी डॉक्टर की प्राथमिकता है ओर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी कम्फर्ट जोन से बाहर आकर लोकसेवा की है। ऐसे लोगों के बीच मे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
वहीं लुधियाना से सीनियर डॉक्टर रविदंर कोच्चर ने बताया कि होम्योपैथी भी अपने आप मे एक कामयाब चिकित्सा पद्धति है जो प्रभावी तरीके से रोग निदान मे सहायक है। एक्सल फार्मा के मालिक डॉक्टर अनुकांत गोयल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए डॉक्टर कोच्चर ने कहा कि होम्योपैथी के डॉक्टरो को सम्मानित करने वाले व होम्योपैथी के डॉक्टरों को एक मंच पर इकट्ठा करने वाले अनुकांत का होम्योपैथी के प्रति समर्पण सच में सराहनीय है।
समारोह की समाप्ति पर डॉक्टर अनुकांत गोयल ने कहा कि जब उन्होंने 1990 मे होम्योपैथी मे दाखिला लिया तभी से उनका जीवन  होम्योपैथी की सेवा को सर्मिपत किया है। इसके चलते पहला होम्योपैथी हैंड सैनीटाइजर “बलिस 99” लांच किया जो डिसनंफैकटंट होने के साथ स्किन फ्रैंडली भी है। सभी उपस्थित लोगों व मिडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए डॉक्टर अनुकांत ने होम्योपैथी के उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।
समारोह में पटियाला से डा. एम.आर.बेनीवाल, डा. नीलम अवतार सिंह, डा. पुनम जैन, लुधियाना से डा. रविदंर कोच्चर, डा. अभिषेक सिंगला, डा. विपिन गुप्ता, अमृतसर से डा.यादविंदर वासुदेव, डा.नरेश वर्मा, डा. राजेश महाजन, भटिंडा से डा.तरसेम गर्ग, डा. एस. पी. मंगला, फगवाड़ा से डा. संजय कुमार शर्मा, मोहाली से डा. तरसेम सिंह रेहल, डा. रजनीश गुप्ता, जबकि चंडीगढ़ से डा.नवतिंन्द्र सिंह, डा. सुनैना, डा.नवीन ऐरी, डा. सलोनी, डा. सुनैना चड्ढा, डा.नेहा बहल, डा.अमनदीप कौर को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.