पंजाब यूनिवर्सिटी में इवनिंग रन का आयोजन

0
1374

चण्डीगढ़

8 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के छात्र व छात्राओं की एसोसिएशन यूआईईटी द्वारा इवनिंग रन का आयोजन किया गया। जिसको भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष और पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के सीनेटर संजय टंडन ने हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ स्टूडेंट सेंटर में किया गया। इस अवसर पर उनके साथ डीएसडब्ल्यू एमिन्यूल नाहर और नीना पकलिश भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं द्वारा किये गए कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। इस प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रमों से सभी लोगों को मनोबल मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाओं को शुरू किया। जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, गर्भवती महिलओं के लिए मैटरनिटी की छुट्टी को छाह माह तक करना प्रमुख है। भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के समान और आदर के लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ती है यह हमारी संस्कृति में है

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.