चंडीगढ़

27 अप्रैल 2019

दिव्या आज़ाद

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) यूथ विंग के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग बिना कोई एक्शन लिए चुप – चाप तमाशा देख रहा है ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव आयोग राष्ट्रीय राजनितिक दलों का गुलाम हो अभी हाल ही में चंडीगढ़ सैक्टर – 43 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बैक साइड पर विवेक हंस गरचा ने टाटा मांजा मेगा कैब पी बि 01 बि 0732 को रोकने की कोशिश की क्योंकि मेगा कैब की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाला परमोशन बैनर डिस्प्ले कर चुनाव प्रचार किया जा रहा था परन्तु कार ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला गाड़ी में किरण खैर के समर्थक मौजूद थे ऐसा लग रहा है  पुलिस अधिकारी भी सड़कों पर आँखे बंद करके ड्यूटी कर रहे हो क्योंकि राजनितिक पार्टीयों के हुलड़ बाज़ नेताओं की शह पर हुड़दंग करने में कामयाब हो रहे हैं विचारणीय बात ये है कि नामांकन पत्र दाखिल करते समय भी कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्तायों ने जमकर आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई परन्तु स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया विवेक हंस गरचा ने इलेक्शन कमीशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से मांग की कि कोड ऑफ़ कंडक्ट के नियम तोड़ने वाले उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये जाये अन्यथा आज़ाद उम्मीदवारों को साथ लेकर न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रदर्शन करेंगी और रिटर्निंग ऑफिसर की परमिशन के बिना चुनाव प्रचार करने वाली गाडिओं पर भी करवाई हो कोड़ ऑफ़ कंडक्ट के नियम अनुसार एक लोकसभा उम्मीदवार 2 से अधिक गाड़ियां इस्तेमाल नहीं कर सकता विवेक हंस गरचा ने पुलिस विभाग से भी मांग की कि शहर की कॉलोनीयों और गाँवो पर ख़ास नज़र रखें क्योंकि राष्ट्रीय पार्टीयों की ओर से पैसा (मुर्गा – बोतल ) झंडा, पोस्टर, बैनर बाँटने का काम शुरू हो चुका है कहीं ऐसा ना हो कॉलोनीयों के सफ़ेद कुर्ते पाजामे वाले फर्जी प्रधान इलाका पार्षदों के चमचे इतनी शराब पी लें कि चुनाव वाले दिन वह वोट डालने भी ना जा सकें क्योंकि यह वो लोग हैं जिनकी घरवाली भी उनके कहने से वोट नहीं डालती लेकिन पता नी क्यों राष्ट्रीय पार्टीयों के उम्मीदवारों को ऐसा क्यों लगता है कि इनके सिर पर वे चुनाव जीत जायेंगे विवेक हंस गरचा ने कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस विभाग सख़्ती से पेश आये आचार सहिंता के नियम तोड़ने वालों में किसी एक को भी ना बख्शें ऐसे में न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कोई मदद चाहिए हो तो हम तैयार हैं !

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.