चण्डीगढ़
11 जून 2019
दिव्या आज़ाद
दुर्गा मंदिर धर्म प्रचार एवं मंदिर निर्माण सभा. से. 41-ए, चण्डीगढ़ द्वारा श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ के प्रकटोत्सव पर वार्षिक समारोह करवाया गया जिसमें एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ का आयोजन हुआ। इसमें गुणगानकर्ता हिमाचल से प्रिया कटोच एवं पार्टी थी। ये जानकारी मंदिर कमिटी के प्रधान एच एल छाबड़ा व महासचिव मनोहर लाल ने दी। बाद में अटूट भंडारा भी बरताया गया।

LEAVE A REPLY