Site icon WorldWisdomNews

सडकों पर खड्डों पर मिट्टी ना फेंकी जाये : तिवारी

चंडीगढ़
3 सितंबर 2019
दिव्या आज़ाद
नगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शंकर तिवारी ने चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर को आगाह किया है कि वार्ड नंबर 24 मौलीजागरां इलाके में बारिशों क़े बाद सडकों पर जो खड्डे बन गये हैं उनसे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इन खड्डों में नगर निगम के कर्मचारी अलकतरा बजरी भरने क़े बजाए मिट्टी भर रहे हैं जिस कारण से अगर थोड़ी सी भी बारिश होती है, तो कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है औऱ खड्डा जैसे का तैसे बना ही रहता है, साथ ही आने-जाने वालों के कपड़े भी ख़राब हो जाता है जिससे काफी मुश्किल हो रही है।

बारिश खत्म होने के बाद कीचड सूख कर धूल में बदल जाता है जिससे प्रदूषण भी फैलता है साथ ही फिर से खड़ा हो जाता है। आज लाल बत्ती रामनगर मौलीजागरा पार्ट 2 के पास भी ऐसे ही खड्डों को मिटटी से भरा गया है जोकि गलत है।

तिवारी ने कमिश्नर से आग्रह किया है कि इस और ध्यान दिया जाये जिससे आने-जाने वालों को भविष्य मे कोई दिक्कत ना हो।