Site icon WorldWisdomNews

अब डॉक्टर्स आपके स्मार्टफोन में

चंडीगढ़
17 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
डिजिटल इंडिया की तर्ज पर एक नई खोज के रूप में अब घर बैठे डॉक्टर्स के साथ अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यह सब संभव हुआ है ऑनलाईन मेडिकल डॉयरेक्टरी ‘डॉक्टर्स प्लेस डाट इन’ के कारण। दिल्ली की माय वेब्सलॉशन आईटी कंपनी द्वारा तैयार की गई यह डायरेक्टरी गुगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है इस ऑनलाइन मेडिकल डायरेक्टरी की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली व चंडीगढ़ रीजन से होगी। इसके लिए राधाजी द न्यू ऐज वल्र्ड नामक कंपनी ने इस ऑनलाइन मेडिकल डायरेक्टरी की मार्केटिंग व फाइनेंस मैनेजमेंट की बागडोर संभाली है। इसके बारे में ‘डॉक्टर्स प्लेस डाट इन’ के मार्केटिंग व फाइनेंस निदेशक पुनीत सैनी ने बताया की ऑनलाइन डायरेक्टरी को डिजिटल भारत के मद्देनजर नजर रखते हुए और लोगों को घर बैठे डॉक्टर्स से जोड़े रखने के लिए शुरू किया गया है। आज के दौर में इंटरनेट व स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के साथ कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र में विशेषज्ञता के आधार पर डॉक्टर्स क्लीनिक्स या अस्पताल को ऑनलाइन डायरेक्टरी में जीपीएस के जरिये ढूंढ सकता है। इसके साथ कोई भी अस्वस्थ व्यक्ति ऑनलाइन डायरेक्टरी में बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक कर अपने डॉक्टर्स को मिलने का समय भी निश्चित कर सकते हैं। इस ऑनलाइन डायरेक्टरी में सभी विशेषज्ञ थैरेपी होमियोपैथी, आर्युवैदिक और ऐलोपैथी डॉक्टर्स को डायरेक्टरी से जोडऩे का कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उसके बाद कोई भी इस डायरेक्टरी के जरिये घर बैठे अपने डॉक्टर्स से जुड़ सकेगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन डायरेक्टरी को सबसे पहले दिल्ली व चंडीगढ़ रीजन में शुरू किया जाएगा, इसके बाद धीरे धीरे पूरे भारत के लोग इस डायरेक्टरी का उपयोग कर पाएंगे, ताकि आधुनिक भारत में डिजिटल की तरफ  एक कदम और बढ़ाया जा सके। इस ऑनलाइन डायरेक्टरी की खास विशेषता यह भी है ये कि इसमें विभिन श्रेणियां तैयार की गई हैं, जिसमें एक ब्लड बैंक नामक श्रेणी को साथ रखा गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी ब्लड बैंक व आवश्यकता अनुसार ब्लड गु्रप द्वारा किसी को भी नया जीवनदान दे सके, इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा विभिन्न बिमारियों पर स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी डायरेक्टरी में समय-समय पर प्राप्त होते रहेंगे, ताकि बीमार होने से पहले ही व्यक्ति सावधानी बरत सके। ये डायरेक्टरी डॉक्टर्स के लिए एक बिग हाउस होगा, जिसमें क्षेत्र के सभी डॉक्टर्स शामिल किए जाएंगे, वहीं ‘डॉक्टर्स प्लेस डाट इन’ के टेक्निकल निदेशक सचिन ने बताया की यह ऑनलाईन मेडिकल डॉयरेक्टरी एेप पूरी तरह से सुरक्षित होगी, इसके लिए उनकी टीम ने मिलकर कड़े प्रयास कर इसे तैयार किया है। हैकिंग से बचाव के लिए इस ऑनलाइन डायरेक्टरी में सिक्योरिटी नामक टूल भी मौजूद है जो हैकिंग से डायरेक्टरी को सुरक्षित रखेगा।