दिलप्रीत कौर वालिया को मिला ‘ट्रेक्टर’

0
1277

मोहाली
5 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

मोहाली वार्ड नंबर 23 से उम्मीदवार दिलप्रीत कौर वालिया अपना चुनाव प्रचार जोर-शोर से करने में लगी हैं। आज दिलप्रीत कौर वालिया को ‘ट्रेक्टर चलाता किसान’ चुनाव चिन्ह मिला। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की कि अपने वार्ड के विकास हेतु ‘ट्रेक्टर चलाते किसान’ को ही वोट दें। वह रोज लोगों से मिल रही हैं व लोगों को वार्ड में आने वाली परेशानियों से अवगत हो रही हैं। उन्होंने आज फिर डोर-टू-डोर कैंपेन किया। वे जहां भी गईं लोगों ने उनको बहुत सम्मान व सहयोग दिया।

दिलप्रीत ने कहा कि पूर्व मेयर कुलवंत सिंह जी पहले से ही मोहाली शहर का विकास करके उसकी काया पलट कर चुके हैं। मैं उनके द्वारा किए गए विकास को आगे ले जाना चाहती हूं।
दिलप्रीत ने कहा कि मैं और मेरे पति वार्ड से पहले से ही ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए थे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे वार्ड के लोगों के लिए कार्य करने का मौका मिल रहा है। मैं हर संभव विकास करूंगी व रोजमर्रा में होने वाली परेशानियों से वार्डवासियों को निजात दिलाऊंगी।

LEAVE A REPLY