पंचकूला

13 जनवरी 2020

मनोज शर्मा

श्री श्री 1008 सिद्धयोगी बचननाथ बचन जी महाराज के परम शिष्य आनंतश्री विभूषित श्री श्री 1008 सिद्धयोगी अशोकनाथ गिरी जी महाराज द्वारा पिछले  16 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी से शुरू किया गया महामृत्युंजय यज्ञ एवं रुद्राभिषेक यह 12 जनवरी से  21 फ़रवरी 2020 महाशिवरात्रि तक चलेगा ।

सिद्धयोगी अशोकनाथ गिरी जी महाराज ने बताया की जनकल्याण, राष्ट की एकता- अखंडता, सर्व बाधा, सर्व रोग, सभी कष्टों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए महामृत्युंजय यज्ञ एवं रुद्राभिषेक 40 दिन का अनुष्ठान रोजाना पूजन हवन सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक भक्तिधाम 772, सेक्टर 16 पंचकूला में किया जा रहा है । जिसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं मांगी जाती।

LEAVE A REPLY