देव प्रकाश मीना ने चंडीगढ़ पहुंच वुमेन पॉवर सोसाइटी से की मुलाकात

0
2468

चंडीगढ़

25 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

देव प्रकाश मीना, IRS, जॉइंट कमिश्नर, GST, कच्छ,
गांधीधाम गुजरात से चंडीगढ़ पहुंचे। आई आर एस जॉइंट कमिश्नर देवप्रकाश मीणा का अग्रणी संगठन वुमेन पावर सोसायटी ने किया स्वागत। वार्ता गोष्ठी,सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वूमेन पावर सोसायटी लम्बे अरसे से महिला एवं बाल विकास को प्रोत्साहन दे रही है व सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव होकर संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोगो को राष्ट्र व्यापी स्तर पर जोड़ रही है व ऐसे ही समाजसेवक देवप्रकाश मीणा जी काफी लंबे अरसे से उनकी सोसाइटी की गतिविधियों को देख रहे थे व सोसायटी कार्यकलापों से प्रभावित होकर वे सोसायटी सदसयो का मनोबल बढ़ाने चंडीगढ़ पहुंचे व उन्होंने एक स्वस्थ वार्तालाप जो की आज के समय मे बहुत जरूरी है उसपर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि वे समाज मे अपेक्षित वर्ग व महिलाओं के प्रति पितृसत्तात्मक गतिविधियों के विरोध में कार्य करते हैं व उन्होंने सोसायटी सदस्यों को महिलाओं के पीरियड्स के दिनों में छुआछूत व अन्य अपेक्षाओ को गलत बताया,उन्होंने बताया कि आज भी ऐसे बहुत से इलाके है जहां महिलाए महावारी के दिनों में प्रताड़ित की जाती है व बहुत सी महिलाओं की मृत्यु भी हो जाती है ऐसे में सोसायटी को ओर मजबूती से इन वर्गों में ज्ञानता लानी होगी व हम वूमेन पावर सोसायटी से यह आशा भी करते हैं कि वे इस ओर मजबूत प्रयास करेगी उन्होंने सोसायटी द्वारा बनाई गई ट्रांसजेंडर विंग की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की व आगे किन्नर बच्चो की शिक्षा में जो भी यथासंभव सहयोग चाहिए होगा उसमे सहयोग का आश्वासन दिया,इस मौके पर ट्रांसजेंडर विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल मंगलमुखी अपनी शिक्षार्थी ओशिन सरकार के साथ पहुंची जो कि यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं जो कि वास्तव में एक आदर्श है ,सोसायटी के मुख्य पदाधिकारी डॉ रेणु अरोड़ा ,विर्मला सोढ़ी,सरबजीत कौर निशा रंधावा हरजोत कोर सुखवीर कौर सोनिया शर्मा इत्यादि ने बुके व सम्मान चिन्ह देकर देव प्रकाश मीणा जी का स्वागत किया,व अपने अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.