डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल मेयर पद के बागी उम्मीदवार सतीश कैंथ की मान-मनोवल करने पहुंचे

0
2044

चण्डीगढ़

16 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल अपने मीडिया सलाहकार जसपाल सिंह के साथ आज भाजपा के वरिष्ठ पार्षद एवं मेयर पद के बागी उम्मीदवार सतीश कैंथ के निवास स्थान पर उनकी मान-मनोवल करने पहुंचे व उनसे कल भाजपा द्वारा कमलम में बुलाई गई बैठक में आपस में मिलबैठ कर इस मुद्दे पर अपनी बात रखने का अनुरोध किया। कैंथ ने भी इस पर सकारात्मक रवैया दिखाया।

LEAVE A REPLY