Site icon WorldWisdomNews

ईपीएफ की सीलिंग सीमा बढ़ाने की मांग

चण्डीगढ़

31 अक्टूबर 2017

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों की एक बैठक आज यहां अमृतपाल सिंह चड्ढा, चेयरमैन, इंडस्ट्रियल वर्कर्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़, की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय राज्य व श्रम रोजगार मंत्री  संतोष कुमार गंगवार से ईपीएफ सीलिंग सीमा 15000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रूपए करने की मांग की गई। उन्होंने मांग की कि ईपीएफ की उक्त सीमा ईएसआई के आधार पर तय की जाए। इएसआई की यह सीमा इसी साल 1 जनवरी में बढ़ाई गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि सीबीटी, जो ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णायक बॉडी है, संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य ईपीएफ कवर हेतु वेज सीलिंग 15000 से बढ़ाकर 25000 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव लाने जा रही है। उन्होंने बताया कि वे आगामी दिनों में इस मांग को लेकर नई दिल्ली में उपरोक्त मंत्री के साथ-साथ निधि आयुक्त से भी शीघ्र मिलेंगे।