पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जिला नंबर तीन के द्वारा क्रिकेट का टूर्नामेंट आयोजन किया गया जिसके अंदर 7 मंडलों और जिला नंबर 3 (मंडल नंबर 12 13 14 15 21 22 23) ने हिस्सा लिया. दीपक शर्मा ने बताया की मंडल नंबर 21 के पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लो जी की टीम ने आज टूर्नामेंट में टूर्नामेंट कप जीत कर परचम लहराया. टीम में मिंटा जी दीपक शर्मा, हैरी, अखिल, बिल्ला, पुनीत, मोहित महाजन, रौकी , राकेश ठाकुर, सलारिया, अमित ,अरविंद, रमन, विनय, राज चड्डा , शशि प्रकाश पांडे ,दीपक जी आदि शामिल थे. गुरप्रीत सिंह व मंडल नंबर 21 प्रधान प्रदीप बंसल ने युवाओं का धन्यवाद किया जिन्होंने सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक कड़ी मेहनत के बाद यह जीत हासिल की। प्राइस सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रुप में देवेंद्र जी हीरा नेगी जी चंद्रवती शुक्ला जी सचिन लोटिया जी आदि शामिल थे.
जिला नंबर तीन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
चंडीगढ़
24 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद