चंडीगढ़

1 अगस्त 2017

दिव्या आज़ाद

कल नगर निगम बैठक में उप महापौर अनिल दुबे ने आरोप लगाया था कि मौलीजागरां में कांग्रेस ने थड़ा मार्किट का निर्माण रुकवा दिया था जिसका चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी व वार्ड न. 24  के ब्लॉक अध्यक्ष नसरुल्ला खां, जिला उपाध्यक्ष पारस नाथ व डॉ. राम कुमार, जिला महामंत्री अरुण कुमार, हुकमचंद, डॉ. इरशाद हसन, मुहम्मद शमीम, ज्ञानचंद सिंगला, त्रिवेणी, आर.एन. चौधरी, सेवा दाल के प्रमोद कुमार शर्मा ने जोरदार खंडन किया है। इन नेताओं ने आरोप को सरासर गलत करार देते हुए कहा कि कांग्रेस थड़ा मार्किट का विरोध नहीं कर रही थी बल्कि कुल 774 लोगों की बजाए केवल 136 लोगों को ही थड़ा मार्किट में जगह देने का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि 2012  में नगर निगम सदन में कांग्रेस ने सर्वे में शामिल सभी 774 लोगों को थड़ा मार्किट में जगह देने की मांग जोर-शोर से उठाई थी व आज भी इस मांग पर अटल है जबकि भाजपा वाले इस थड़ा मार्किट में सिर्फ अपने चहेतों को जगह देना चाहतें हैं जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को ये याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ही स्ट्रीट वेंडर एक्ट लेकर आई थी जिसके परिणामस्वरूप आज गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों को आप पेट पालने के लिए कानूनन जगह मिलने का रास्ता तैयार हुआ है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.