चण्डीगढ़
29 जनवरी 2018
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ग्रिड [ गवर्नमेंट रिहैबिलिटेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़  इंटेलेक्चुअल  डिसैबिलिटीज (GRIID)], सैक्टर 31 सी., चण्डीगढ़ में “मैनेजिंग इमोशनल एंड  सोशल क्वोशन्ट” ( Managing Emotional and Social Quotient ) विषय पर एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया ।
सीएमए अध्यक्ष दीपक ढींगरा ने कार्यकारी समिति के सदस्यों प्रोफैसर जे.पी.एस.निंदरा, ललित बजाज, मंजीव वोहरा तथा डॉ. वाणी रत्नम, प्रभारी अधिकारी, ग्रिड के साथ मिलकर सत्र के प्रारंभ में की सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में 48 जरूरतमंद छात्रों को शीतकालीन वर्दी वितरित की।
श्रीमती आभा चौधरी, अध्यक्ष आई.एम.पी.ए, (इमेज मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स एसोसिएशन) चण्डीगढ़ चैप्टर, इस अवसर पर विशेष विशेषज्ञ वक्ता थीं। वह प्रशिक्षित व परामर्शदायी भूमिकाओं में तीन दशकों के विविध अनुभव के साथ एक पेशेवर उद्यमी हैं और न्यूरो भाषाई प्रोगैमिंग की प्रमाणित चिकित्सक हैं ।
भावनात्मक चपलता, क्रोध प्रबंधन, भावनात्मक लचीलापन, आत्म प्रभावकारिता, सामाजिक  बौद्धिकता, लोगों के अनुकूल मंत्र और सामाजिक कल्याण आदि ऐसे क्षेत्र हैं जो ग्रिड व सीएमए के संकाय सदस्यों के रूप में उपस्थित दर्शकों के दिल को छू गए। बाद में श्रीमती आभा ने एक प्रश्न-उत्तर सत्र के बाद दर्शकों के साथ टैपिंग तकनीक का आयोजन किया ।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.