चंडीगढ़ युवा दल ने किया नई शराब नीति का विरोध

0
442
World Wisdom News


चंडीगढ़  

10 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

शहर में नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों का आवंटन नए सिरे से होगा और एक अप्रैल से नए समय सुबह 9 से रात 12 बजे के तहत नई दुकानें भी शुरु हो जाएंगी जिसे लेकर अब शहर में विरोध शुरु हो गया हैं। मार्किट और ग्रमीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें रात 12 बजे तक खोलने को लेकर विरोध तेज हो रहा है चंडीगढ़ युवा दल ने चंडीगढ़ प्रशासक को पत्र लिख इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है  

चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीया व संयोजक सुनील यादव ने कहाँ की पहले ही शहर के ठेके समय अवधि की परवाह किए बगैर नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक खुले रहते हैं। देर रात खुलने वाले इन ठेकों के कारण लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं, लोग शराब पीकर बेवजह झगड़ा करते हैं। अपनी गाडि़यों में बैठकर शराब पीते रहते हैं और प्रशासन द्वारा शराब नीति में बदलाव कर रात 12 बजे तक ठेके खुलने से विभाग को कोई मुनाफा नहीं होने वाला इससे उल्ट आम जन का सामाजिक जीवन ही प्रभवित होगा मार्किट और ग्रमीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाये रखने में बाधा उत्पन करेगा

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.