Site icon WorldWisdomNews

चीन सीमा पर शहीद जांबाजों को चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़

17 जून 2020

दिव्या आज़ाद

बीते कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा पर चल रही खींचतान और झडप में 20 जवान शहीद होने के बाद से देश के लोग शोक और गुस्से में हैं  इस बीच शहर में चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की ओर से सेक्टर 35 में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई व युवाओं ने दो मिनट का मौन धारण कर जवानों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की गई  युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लव कुमार ने लद्धाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद हुए सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी  ओर कहा की लद्धाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में देश की सीमाओं की रक्षा में, हमारे वीर जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखदायी है। मै हमारे सभी शहीद वीर सपूतों को नमन करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हुँ कि उनके परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति दे। पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।

इस घटना से गुस्से में आए युवाओं ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया देते हुुये कहा, ‘हमारे सैनिक कोई खेल नहीं कि हमारी सरहदों की सुरक्षा करते अफसरों और जवानों को हर थोड़े दिनों बाद मार या ज़ख्मी कर दिया जाये।’ उन्होंने कहा कि यह उस समय पर घटना घटी जब दोनों तरफ से फौजें कई दिनों के तनाव की स्थिति से अलग होने की प्रक्रिया में थे।  इस मौके पर महासचिव आशीष गजनवी,सचिव  साहिल दुबे, दीपक लुबाना, रवि पराशर,मीडिया कोऑर्डिनेटर विनायक बंगिया, सुनील यादव, बलकार सिंह विक्टर, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, नरिंदर गांधी,वार्ड अध्यक्ष शानू खान, सुखदेव भोरिया अदि शमिल हुए