एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ़ चण्डीगढ़ द्वारा 27वीं चण्डीगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप आयोजित

0
1584
चण्डीगढ़
22 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ़ चण्डीगढ़ द्वारा 27वीं चण्डीगढ़ स्टेट कराटे (सब-जूनियर, कैडेट एवं जूनियर) चैंपियनशिप गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आयोजित करवाई गयी जिसमे काफ़ी संख्या में चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली कें बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशि शंकर तिवारी, जो पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष भी हैं, थे ।

इस अवसर पर दिलशेर सिंह चंदेल ने आए हुए बच्चों को सम्बोधित करते हुए क़हा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। इस से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यह प्रयास निरंतर ज़ारी रहना चाहिए।
इस मौके पर एस.एस तिवारी ने आए हुए बच्चों, उनके माता-पिता एवं आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की व कहा कि ना केवल इससे बच्चे शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनेंगे, बल्कि भिवष्य ने अपने माता-पिता एवं देश का नाम उज्जवल करेंगे। दोनो मुख़्य अतिथियों ने बच्चों को मेडल पहनाकर हौंसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.