Photo By Vinay Kumar

चंडीगढ़

22 अप्रैल 2017

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एवम फिटनेस एसोसिएशन की ओर से आज अपनी नई चुनी गई कार्यकारिणी की घोषणा कीगयी। जिसमें गुरदीप सिंह को बतौर अध्यक्ष, जॉन बेदी को प्रधान, गुरसेवक सिंह साबी बतौर महासचिव एसोसिएशन का कार्यभार संभालेगें।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के महासचिव गुरसेवक सिंह साबी ने बताया कि अतुल सोनी व गुरसेवक मान कोओर्डिनेटर, लखवीर सिद्धुको कोषाध्यक्ष, गुरमुख काहलों और सर्वपरीत को उप प्रधान, मनदीप मकोल व भास्कर सिंह को सचिव, प्रतीक राय को वरिष्ठ उप-प्रधान एवं अमनदीप को मिडियाप्रभारी आदि का कार्यभार दिया गया है।

एसोसिएशन के प्रधान जॉन बेदी ने बताया कि यह एसोसिएशन वाब्बा के अंतर्गत पंजीकृत है। इसका मुख्य उद्देश्य बॉडी बिल्डिंग को युवाओं में प्रोत्साहित करना है।उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे चंडीगढ़ में मिस्टर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए उनकी एसोसिएशन युवाओं को सहीमार्गदर्शन देगी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह के अनुसार आज के युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं उन्हें रोकने के लिए जबरदस्ती की जगह रूची बढाने की आवश्यकता है। इसी मुद्देको लेकर हम ईनाम राशि को बढ़ा कर 51000 करेंगे ताकि युवाओं को आकर्षित किया जा सके।

मि. इंडिया बंटी सिंह के अनुसार युवाओं में डाइट मिलने की कमी के कारण वे बाडी बिल्डिंग से दूर हो रहे हैं। पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी तैनात अतुल सोनी दो किइस संस्था मे कोओर्डिनेटर का कार्य भी कर रहें हैं ने बताया कि व्यक्ति में रोल मॉडल होना चहिए तब ही किसी युवा के जीवन बदल सकते हैं।

2 COMMENTS

  1. There are some interesting time limits in this article however I don’t know if I see all of them heart to heart. There’s some validity however I’ll take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we wish more! Added to FeedBurner as effectively

  2. Someone essentially help to make seriously posts I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I amazed with the research you made to create this particular publish incredible. Wonderful job!

Leave a Reply to Marvella Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.