श्री चैतन्य महाप्रभु जी का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0
1836
चण्डीगढ़
3 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद 
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20, चण्डीगढ़ में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रातः मंगल आरती का आयोजन हुआ। उसके बाद सैकड़ों भक्तों ने सेक्टर 20 व 21 में प्रभात फेरी निकालकर महाप्रभु हरि नाम का संकीर्तन से सब को निहाल किया। प्रातः 8:00 बजे से मठ में भागवत कथा हरि नाम संकीर्तन निरंतर होता रहा। सैकड़ों भक्तों को संबोधित करते हुए इस अवसर पर श्री हरि बल्लभ ब्रह्मचारी जी ने भक्तों को बताया कि जो आज पूरे विश्व में संकीर्तन प्रथा चल रही है व हरि संकीर्तन किया जा रहा है उनके जनक श्री चैतन्य महाप्रभु जी हैं। उन्होंने बताया कि  त्रेतायुग व द्वापरयुग  में युद्ध से दुष्कर्म को नियंत्रण किया गया लेकिन कलयुग में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी जो प्रेम अवतार है उन्होंने प्रेम से हरि नाम संकीर्तन से जीवो का उद्धार करने के लिए इस धरातल पर आए। कार्यक्रम के पश्चात भगवान को 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया व हजारों भक्तों को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.