Site icon WorldWisdomNews

केंद्रीय आर्य सभा 8 मार्च को मनाएगी महर्षि दयानंद जन्म उत्सव


चण्डीगढ़

30 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

केंद्रीय आर्य सभा, चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली की बैठक आर्य समाज सेक्टर 7-बी, चण्डीगढ़ में आयोजित हुई। इस मौके पर चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली डेराबस्सी, सूरजपुर और  रोपड़ के स्कूलों और आर्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सभा के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने की। कार्यक्रम के दौरान उत्सव को लेकर विशेष चर्चा एवं मंथन किया गया। रविंद्र तलवाड़ ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी का जन्मोत्सव एवं बोधोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। महर्षि दयानंद जन्मोत्सव एवं ऋषि बोध उत्सव 8 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होगा । इससे पूर्व शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें आर्य समाजों के सदस्य, पदाधिकारी और स्कूलों के प्रिंसिपल तथा अध्यापक विशेष तौर रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान आर्य समाजों के पदाधिकारियों और स्कूल के प्रिंसिपल ने अपनी राय भी व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।