परिवार संग ही मनाएं सुरक्षित व यादगार होली: अवि भसीन

0
926

चंडीगढ़

17 मार्च 2022

दिव्या आज़ाद

होली का त्योहार न केवल रंगों से भरा त्योहार है बल्कि यह आपसी प्यार, एकता, व भाईचारे को भी दर्शाता है। होली के इस त्योहार को परिवार संग यादगार रूप से मनाना चाहिए, साथ ही हम सभी को इस त्योहार में पानी की बर्बादी से बचना चाहिए। यह रंगों का त्योहार है इसलिए किसी व्यक्ति को स्किन की कोई समस्या न खड़ी हो जाये इसलिए हर्बल रंगों को इस्तेमाल में लाना चाहिए।

यह बात भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के सलाहकार व भाजपा मंडल वार्ड 21 के अध्यक्ष अवि भसीन ने यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों को होली की बधाई भी दी।

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अवि भसीन ने कहा कि हमें अपने बच्चों को होली के महत्व को बताना चाहिए ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी इस पावन त्योहार की गरिमा को बरकरार रखा जा सके। हमें हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों से बचना चाहिए तथा परिवार संग होली मनानी चाहिए और मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली पर पानी की बर्बादी करने से हमें बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.