पंचकूला
12 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-12 पंचकूला में वार्षिक इवेंट टग आफ वार का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्राचार्य निरंजना चटर्जी ने कहा कि यह इवेंट छह से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा क्योंकि इस इवेंट के माध्यम से स्टूडेंट के बीच टीम भावना और एकता का प्रचार होता है। अलग अलग ग्रेड और सेक्शन के होने के बावजूद स्टूडेंट्स में एकता की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
इवेंट के दौरान कक्षा छह से बारहवीं के स्टूडेंट्स को चार अलग अलग बैलेंस टीमों में रखा गया। इसमें से दो विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। अध्यापकों ने गर्ल्स की टीमों को इसी प्रकार से दो भागों में बांटा। पहले राउंड के विजेताओं के बीच फाइनल में मुकाबला हुआ। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ने विजेता टीम को यूनाइटेड वी विन ट्राफी प्रदान की।
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल और उपविजेता टीम को रजत पदक प्रदान किए।