Site icon WorldWisdomNews

देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

पंचकूला

10 दिसंबर 2022

दिव्या आज़ाद

अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उत्तराखंड समाजोत्थान संगठन, पंचकूला द्वारा सैक्टर 14 में देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत की  याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन  महिपाल नेगी एवं एडवोकेट कमल जोशी की देखरेख में हुआ।


इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा ने एहम भूमिका निभाई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह महलान, जिला न्यायवादी, हरियाणा राज्य कृषि विपनन बोर्ड, पंचकूला द्वारा किया। इस मौके पर उनके साथ रंजीता मेहता, महामंत्री, हरियाणा बाल विकास परिषद, गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट, विश्वास फाउंडेशन के ऋषि सरल विश्वास, एडवोकेट सिद्धार्थ राणा, उप प्रधान, जिला बार एसोसिशन पंचकूला, जय कौशि, पार्षद, राजेश कुमार, पार्षद, कुलबीर बिष्ट, पार्षद शक्ति देवशाली, हीरा नेगी, पूर्व उप महापौर, मोहिंदर रावत, दीपक असवाल, जगदीश असवाल, परमजीत कौर, वैशाली कंसल, डेजलिंग दिवाज क्लब से गीता रावत, अनु एवं अन्य गणमान्य अतिथि के साथ संगठन के सदस्य सुधीर रावत सोनू रावत, सारू डिमरी, अनिल राणा, बबलू रामधडिया, उमेश पालीवाल, मुकेश भारद्वाज, सुमित आदि भी मौजूद रहे। रक्तदान की महत्त्व को बताते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र रावत ने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। 


ब्लड बैंक  सिविल अस्पताल सेक्टर 6, पंचकूला की टीम ने 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर मे शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने लोगों की निशुल्क जांच की। इस रक्तदान मे संगठन द्वारा शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।