शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा पहला रक्तदान शिविर 70 लोगों ने  किया रक्तदान 

0
2338

चण्डीगढ़

25 जून 2018

दिव्या आज़ाद

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा पहला रक्तदान शिविर सेक्टर 45-सी के श्री सनातन धर्म मन्दिर में आयोजित किया गया जिसमें शिविर में लगभग 70 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची नगर निगम पार्षद श्रीमती चन्द्रवती शुक्ला ने ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय चौबे के इस प्रयास की सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कल्याण में अपना योगदान देते रहेंगे।

 ये जानकारी देते हुए प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर प्रवासी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री अविनाश राय व भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर व समाजसेवी प्रभुनाथ शाही, समाज सेवक एवं व्यवसायी अरबिंद दुबे, बिहार परिषद के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, महेंद्र चोबे, जितेंदर कुमार रंजन, उमेश कान्त मिश्र ,चंडीगढ़ समस्या समाधान टीम के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी  उपस्थित हुए व रक्तदान किया।

ट्रस्ट की ओर से  मुख्य ट्रस्टी श्रीमति सरोज चौबे व राहुल चौबे ने ब्लड बैंक सोसाइटी एवं रिसोर्स सेंटर के प्रति आभार व्यक्त किया, और मन्दिर प्रबन्ध के द्वारा किये सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.