Site icon WorldWisdomNews

चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ

चण्डीगढ़

10 जून 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा द्वारा से. 37 स्थित महाऋषि कश्यप राजपूत धर्मशाला में  दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पी जी आई  एम्प्लॉई यूनियन के प्रधान अश्विनी कुमार मुंजाल इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जो स्वयं भी 143 दफा रक्तदान कर चुकें हैं। सभा के चेयरमैन एन आर मेहरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 136 बार रक्तदान करने वाले चण्डीगढ़ पुलिस के एएसआई राकेश रसीला व जावेद (53 दफा खूनदानी ) को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। इनके अलावा कश्यप समुदाय की प्रतिभाशाली बेटियों खुशमनप्रीत कौर, यशिका व तरनप्रीत कौर को भी पुरस्कृत किया गया। प्रति वर्ष की भांति इस अवसर पर समुदाय से जुड़ीं गरीब विधवाओं को सिलाई मशीनें जरुरतमंद बच्चों को स्टेशनरी आइटम्स व स्कॉलरशिप भी प्रदान की गयीं।

इस मौके पर सभा के वाईस चेयरमैन तरलोक कुमार, अध्यक्ष दयाराम चौधरी, कानूनी सलाहकार ओमप्रकाश मेहरा व वरिष्ठ उप प्रधान श्यामलाल कश्यप आदि भी मौजूद रहे।