Site icon WorldWisdomNews

नए-नए हथकंडे अपनाकर सोशल मीडिया में विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है भाजपा : चण्डीगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग 

चण्डीगढ़
5 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
स्थानीय कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले नए-नए हथकंडे अपनाकर सोशल मीडिया में विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। चण्डीगढ़ कांग्रेस (सोशल मीडिया) के संयोजक सुनील यादव ने एक बयान में कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार द्वारा निरंतर नए हथकंडे अपनाकर डिजिटल तौर पर भी अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने तथा सरकार के विरोध में उठ रही प्रत्येक आवाज को सोशल मीडिया पर भी दबाने की पुरजोर कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया कंपनियां भी सरकार के दबाव में आकर लोगों को खुलकर अपनी राय रखने से रोकने का ही काम करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में लोगों को भयभीत किया जा रहा है कि वे ऐसा कुछ भी सोशल मीडिया पर न डालें जो सरकार के खिलाफ हो। सरकार चाहती है कि उसके खिलाफ लोग आवाज नहीं उठाएं। यादव ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल के दिनों में कई ऐसे नियम और शर्तें लगा दी गयी हैं जिनसे यह आशंका बढ़ जाती है कि सरकार चुनाव से पहले विरोधियों की आवाज का प्रसार नहीं चाहती है।