चंडीगढ़
19 मई 2020
दिव्या आज़ाद
कोरोना महामारी के दौरान भी कांग्रेस पार्टी अपनी ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रही है यह कहते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गौरव गोयल ने कांग्रेस के पवन बंसल पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस त्राहिमाम की वे बात कर रहे वह सिर्फ कांग्रेसी खेमे में ही देखी जा सकती है क्योंकि बाकी सारा देश करोना महामारी से लड़ने में व्यस्त है और भाजपा और उसके सहयोगी दल अपने पूर्ण सामर्थ्य से आमजन की सहायता के लिए जमीन पर कार्यरत है।
पहले कांग्रेस ने अपने राज्यों से गरीब श्रमिकों को बरगला कर बाहर निकाला और उसके बाद अब उन श्रमिकों का उपहास बना रही है। श्री गोयल ने आगे कहा कि जिस पार्टी में एक 42 साल के युवा के आगे देश के 75 वर्षीय प्रधानमंत्री हाथ जोड़ते हों वह पार्टी हमें शिष्टाचार मत सिखाए कि भाजपा अध्यक्ष, भाजपा पूर्व अध्यक्ष और प्रशासक महोदय को आपस में किस शिष्टाचार से मिलना है।
बहुत दुर्बल सी एक आशा थी, कि कांग्रेस पार्टी जमीन पर उतर कर आम लोगों के बीच जनकल्याण के काम का बीड़ा उठाएगी परंतु इसके उलट कांग्रेस के सभी प्रदेश प्रवक्ता सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता टीवी पर भ्रामक प्रचार करते हुए देखे जा सकते हैं। जमीन से इनका संपर्क बिल्कुल टूट चुका है। अभी यूपी में जन हजार बसों को चलाने की बात यह कर रहे हैं उनके नंबर मांगे जाने पर थ्री व्हीलर, टेंपो, एंबुलेंस और पीटर गाड़ियों के नंबर देकर कॉन्ग्रेस जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है और हैरानी तो इस बात की होती है कि इस शर्मिंदगी से बचने के लिए कांग्रेस को लगता है कि उसे सत्ता पक्ष पर कीचड़ उछालने से मुक्ति मिल जाएगी परंतु इसका परिणाम कांग्रेस के लिए और भी गंभीर होता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कांग्रेस की तरह अपने अपने राज्यों से गरीब मजदूरों और श्रमिकों को उनकी गठरियाँ पकड़ा कर अपने राज्यों से भगाया नहीं है बल्कि भाजपा ने यहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की है कई हजार लोगों को खाना प्रतिदिन बन भी रहा है और उन श्रमिकों और मजदूरों तक पहुंच भी रहा है। धोबी, ऑटो रिक्शा और फड़ी वालों के लिए लॉक डाउन में न्यायोचित छूट दी जानी शुरू की जा रही है, कांग्रेस सिर्फ इतना बताएं कि 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला करते हुए क्या उन्हें इन रिक्शा वाले, ऑटो रिक्शा वाले, फड़ीवाले, नाई और धोबी की याद नहीं आई?
गोयल ने कांग्रेस को शीशा दिखाया कि भारत में 130 करोड़ की आबादी के बाद केवल 90 हज़ार से 1 लाख लोगों के बीच कोरोना संक्रमित हैं और मृत्यु दर बहुत कम है इस बात पर कांग्रेस को शर्मिंदगी क्यों है? क्या इसीलिए कांग्रेस जमीन पर जनता को बरगलाने का काम कर रही है?
गोयल ने अंत में कहा कि देखकर बहुत दुख होता है कि जहां पूरी दुनिया भारत के प्रयासों का समर्थन व प्रशंसा कर रही है वहीं विश्व में कॉन्ग्रेस और पाकिस्तान हर ओर से भारत को नीचा दिखाने के प्रयासों में लगे रहते हैं। भारत को लेकर, पाकिस्तान और कांग्रेस की टिप्पणी और व्यक्तव्य एक जैसे क्यों होते हैं, यह अब जनता को सोचना है।