Site icon WorldWisdomNews

ईवी की तारीख बढ़ाए जाने पर भाजपा ने दिया व्यापारियों को दीवाली का तोहफा: अवि भसीन

चंडीगढ़

11 नवंबर 2023

दिव्या आज़ाद

दो पहिया वाहनों के पंजीकरण व ईवी पॉलिसी में संशोधन की तारीख 27 नवंबर तक बढ़ाये जाने के प्रयास पर लघु भारती उद्योग, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अवि भसीन ओ ऑटो मोबाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाजपा चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पल मल्होत्रा का आभार जता कर फूलो का गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें मिठाई खिलाई।

अवि भसीन ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा चंडीगढ़ इस अनोखे प्रयास ने शहर के व्यापारियों को दीवाली का बेहद सुंदर तोहफा दिया है।हालाँकि यह 27 नवंबर तक ही लागू है जिसके बाद इस पर पुनर्विचार कर इसे लागू कर दिए जाने की संभावना है।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस पालिसी पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि यदि नहींकिया गया तो चंडीगढ़ के ऑटो मोबाइल विक्रेताओं को दूसरे शहर पलायन करना पड़ेगा जिससे प्रशासन इस व्यापार से उत्पन्न राजस्व से वंचित हो जाएगा या उनको लाभ नही मिल पाएगा जो पहले कभी मिला करता था।

अवि ने कहा कि इस लंबित मांग को तारीख बढ़ाए जाने का फैसला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अग्रिम प्रयासों का ही परिणाम है। जिसके लिए वह तथा एसोसिएशन उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।