Site icon WorldWisdomNews

भवन विद्यालय ने विशेष प्रकोष्ठ के 1992 बैच के लिए पुनर्मिलन का आयोजन किया

चण्डीगढ़

28 नवंबर 2022

दिव्या आज़ाद

भवन विद्यालय, सेक्टर 27 ने स्पेशल सेल के छात्रों के लिए रीयूनियन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बच्चों की तरह ही खास था। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 63 छात्र थे। इस कार्यक्रम में भवन ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बीओएसएस) के सदस्य उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुमित, अरुण निधि ने सुंदर गीत गाए जिन्होंने 1992 बैच के उन लोगों की याद ताजा कर दी जिन्हें यह पुनर्मिलन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ था। इसके बाद आशीष ने गिटार पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।स्पेशल सेल की समन्वयक अध्यापिका गीता बजाज ने बच्चों की आंखों में खुशी देख कर हर्ष व्यक्त किया। सुश्री विनीता अरोड़ा, वरिष्ठ प्रधानाचार्य सह निदेशक ने बच्चों, विशेष रूप से उनके माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। यह आयोजन गले मिलने, जयकारे लगाने और अल्मा मेटर में बार-बार लौटने के वादे के साथ समाप्त हुआ।