Site icon WorldWisdomNews

बंसल व छाबड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें : तिवारी

चण्डीगढ़
29 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
नगर कांग्रेस के कद्दावर नेता गुरप्रीत सिंह हैप्पी के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा कि हैप्पी जैसे नेता का पार्टी छोड़ के जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल व स्थानीय प्रधान प्रदीप छाबड़ा को वक्त रहते संभल जाना चाहिए व पार्टी कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुःख में उनकी सुध-बुध लेनी चाहिए, तभी कार्यकर्ताओं का मनोबल कायम रह सकेगा, नहीं तो इसी प्रकार कांग्रेस का क्षरण होता रहेगा। तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक पार्टी नेताओं ने हार की समीक्षा के लिए कोई भी बैठक तक भी नहीं बुलाई है व कार्यकर्तागण हताश-निराश घरों में बैठ गयें हैं।