चंडीगढ़

7 फरवरी 2020

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक अवि भसीन के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र के फेज २ की इलेक्ट्रिसिटी मार्किट में आग लगने पर अपने आप और अपने कार्य क्षेत्र को कैसे बचाया जाये इसके लिए एक जागरूक शिवर का आयोजन किया गया|
उक्त जानकारी देते हुए इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक अवि भसीन ने बताया कि यह शिविर लगाने का उद्देश्य केवल यही है कि किसी कारण वश दुकान में आग लगने पर कई बड़े हादसे हो जाते हैं और कई बार आग इतनी भयानक रूप ले लेती है कि जान माल का नुकसान भी हो जाता है| यह तभी होता है जब फायर उपकरणों को चलाने की सही जानकारी नहीं होती| उन्होंने कहा कि फायर ऑफिसर सरदार सुरजीत सिंह व् उनकी टीम ने शिविर में दुकानदारों और कार्यकर्तों को फायर उपकरणों को चलाने और आग लगने के बाद अपने आपको और अपनी दुकान को कैसे बचाया जाये इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की|

इस मौके पर जरनैल सिंह, रमनदीप सिंह, स्थानीय दुकानदार और दुकानों में कर करने वाले वर्कर भारी संख्यां में शामिल हुए|

LEAVE A REPLY