अवि भसीन ने दी शहरवासियों को ईद उल फितर की बधाई

0
1212

चंडीगढ़

25 मई 2020

दिव्या आज़ाद

मोहब्बत व आपसी भाई चारे का प्रतीक ईद है। यह त्योहार सौहार्द भरे संदेश को समाज में फैलता है। यह वह त्योहार है जब लोग अपने गिले शिकवे भुला कर एक दुसरे से गले मिलते हैं और सिवैया और शीरखुरमा खिलाते हैं। यह बात भाजपा इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कन्वीनर अवि भसीन ने शहरवासियों को  ईद उल फितर की बधाई देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में है, लोगों  ने इससे लड़ना सीख लिया है, जिस कारण ईद के दिन भी कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक दूसरे को बधाई दी और कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए विशेष रूप से ईद की नमाज़ से  दुआ मांगी, जो कि एक खुशी की बात है। लोगों ने ईद के दिन भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया।

LEAVE A REPLY